Rakesh Mishra
5 years agoइस जैसी धोखाधड़ी वाली कंपनी कोई नहीं होगी। मैने नोकिया n70 मोबाइल मंगाया था। इनहोने नोकिया 1100भेजा। इनको फोन किया तो बोले की ऐ फोन वापस मंगा के मेरा पैसा वापस कर देंगे। 1 हफ्ते तक इनहोने कुछ नहीं किया। फिर इनसे बात किया तो बोले कि मै फोन कूरियर से भेज दूंगा जैसे ही फोन इनको मिलेगा ये मेरा पैसा वापस कर देंगे। 15 दिन तक ये बोलते रहे कि इनको फोन मिला ही नहीं। मैने जब बोला कि मै रीगल एकशन लेने जा रहा हूँ तब बोले कि फोन मिल गया है और पैसे वापस कर रहे है। आज 1महीने होने वाले हो रहे है और इसने पैसा वापस नही किया। इस कंपनी से कुछ भी खरीदोगे तो पछताया पड़ेगा। धोखाधडी कंपनी है ये।